Sunday, November 29, 2009

According to Rigveda "The mind is born of the moon". This has been proved true by the volunteers who stayed in underground caves for years without any watches or cue about time,it was found that natural cycle of mind is 24 hours and 50 minutes. The period of moon is also 24 hours and 50 minutes.

Wednesday, November 25, 2009

सूर्यस्य विविधवर्णाः पवनेन विघट्टिताः कराः साभ्रे ।
वियति धनुः संस्थानाः ये दॄश्यन्ते तदिन्द्रधनुः ॥
The multi-colored rays of the sun being dispersed by wind in a cloudy sky are seen in the form of a bow which is Rainbow.

Tuesday, November 24, 2009

प्राण में ईश्वरीय शक्ति है,प्राण में सम्पूर्ण जग समाहित है-यह वेदो का सार है।

Monday, November 23, 2009

माँ ही बच्चे का भविष्य बनाती है- यह बात है विनोबा भावे के बचपन की जब उन्होनें भोलेपन से अपनी माँ से पूछा _ "माँ! तुम रोज़ तुलसी की पूजा करती हो और पानी देती हो जिसका कोई लाभ नहीं है।" माँ प्रेमपूर्वक बोली _ "बेटा पूजा और श्रध्दा कभी विफल नहीं जाती। यह पौधा नहीं तुलसी माँ है, इनकी सेवा करने से न केवल पुण्य मिलता है,अपितु सारे घर का वातावरण पवित्र रहता है।"यह बात बालक विनोबा भावे के मन में बैठ गयी और उन्होनें प्रतिदिन तुलसी को अर्घ देना प्रारम्भ कर दिया। माँ की शिक्षा ने ही उन्हें महान बनाया।

Sunday, November 22, 2009

क्रोधो मूलमनर्थानां क्रोधः संसारबन्धनम्‌।
धर्मक्षयकरः क्रोध्स्तस्मात्क्रोधं विवर्जयेत्‌॥
अर्थात
क्रोध अनर्थों का मूल है,क्रोध संसारिक बंधनो का स्रोत है एवं धर्म का क्षय करने वाला है,अतः इसका परित्याग करना चाहिए।

Friday, November 20, 2009

हम सौ वर्ष तक देखें, सौ वर्ष तक जिएँ, सौ वर्ष तक सुनें, सौ वर्ष तक हमारी वाक्शक्ति बनी रहे, सौ वर्ष तक हम स्वावलंबी बने रहें अर्थात किसी के आश्रित न रहकर जीवित रहें, स्वस्थ स्थिति में रहें।"
(यजुर्वेद ३६/२४)

Thursday, November 19, 2009

श्री कॄष्ण ने भागवत गीता में कहा है-
कल्याण्कॄत्कक्ष्चि‌द्दुर्गतिं तात गच्छति।
हॆ तात! कल्याण कर्म करने वाले की कभी दुर्गति नहीं होती।

Wednesday, November 18, 2009

In Bhagvat Gita lord Krishna tells Arjuna : The world arises from ignorance.You alone are real
There is no one,not even God ,Seperate from yourself. You are pure awareness.The world is an illusion,Nothing more. When you understand this fully,Desire falls away. You find peace for indeed !

Tuesday, November 17, 2009

समय ही जीवन की परिभाषा है। भक्ति-साधना द्वारा परमात्मा का साक्षात्कार कई बार किया जा सकता है,लेकिन गुजरा हुआ समय पुनः नहीं मिलता। अपना पूरा जीवन इन्सान को नीयमितता का ध्यान रखना चाहिए। भगवान उसी का साथ देते हैं जो समय के पाबंद है एवम आपना समस्त जीवनक्रम समयानुसार बिताते है।

Monday, November 16, 2009

मित्रस्य चक्षुषा समीक्षामहे ॥
(यजुर्वेद ३६/१८)
हम सब परस्पर मित्र की न‍ज़र से देखें।
यज्ञस्य ज्योतिः प्रियं मधु पवते ॥
(सामवेद १०३१)
यज्ञ की ज्योति प्रिय और मधुर भाव उत्पन्न करती है।

Friday, November 13, 2009

ॐ भूर्भवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात।
उस प्राण्स्वरूप,दु:खनाशक,सुखस्वरूप,श्रेष्ठ,तेजस्वी,पापनाशक,देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुध्दि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।

Thursday, November 12, 2009

Jealousy is such it makes a person empty from inside, it leaves the body sick and mind baffled. So leave jealousy and hatred behind to lead a happy life.
"जीवन की कुन्जी है गायत्री मन्त्र, जिसके बिना है जीवन विफल"

Tuesday, November 10, 2009

यो व: शिवतमो रसस्तस्य भाजयतेह न:
उश्तीरिव मातर:

हे प्रभो! जो आपका आनन्दमय भक्तिरस है,आप हमें वही प्रदान करे
जैसे शुभकामनामयी माता अपनी सन्तान का पालन करती है, वैसे ही आप मुझ पर दया करें

Monday, November 9, 2009

Brighten your life through Gayatri sadhna

Gayatri sadhna is Such that it not only brigthens your life but illuminates you from within.