Thursday, June 30, 2011
Wednesday, June 29, 2011
Tuesday, June 28, 2011
Parents attend to their child with unconditional love & affection and we call them with loving names just like God.....Parents are someone that you'll get only once in a lifetime and every moment spent with them is cherished long.Love your parents, they need your love, just as you need their's. No other but God is only capable of making "Parents" who are loving angels and makes us feel & believe the presence of God everyday and everywhere.
Monday, June 27, 2011
ईश्वर सब तरफ विराजमान हैं, न तो वह किसी से पक्षपात करते हैं और न ही पूजा-अर्चना का दिखावा करने से प्रसन्न होते हैं, उन्होंने तो मानव को केवल एक ही काम सौंपा है कि वह दूसरों की सेवा करें, उनके दुख-दर्द में काम आए और मानवता के कल्याण में ही अपना जीवन व्यतीत करे, परन्तु मनुष्य तो केवल अपने ही कल्याण में(धन अर्जन) में अपना सम्पूर्ण जीवन व्यतीत कर देता है और यह सोचता हैं कि प्रभू भजन और मानव सेवा के लिए तो बुढ़ापा ही काफी हैं परन्तु जीवन की संध्याकाल आने पर सिवा पछ्तावे के और कुछ हाथ नहीं लगता। अतः समय रहते ही सचेत हो जाओ और जिस मकसद से परमात्मा ने इस धरती पर जन्म दिया हैं उसे पूर्ण करो।
Friday, June 24, 2011
Thursday, June 23, 2011
Wednesday, June 22, 2011
Friday, June 17, 2011
सब ओर ईश्वर की ही तो सत्ता विराजमान हैं, भगवान ही माता-पिता के रूप में हमारा जीवन सँवारते हैं, भाई-बहन बन हमारे साथ खेलते हैं, मित्र बन हमें मुश्किलों से उबारते हैं, साथी बन हर सुख-दुख में हमारा साथ निभाते हैं, शत्रु बन हमें विपत्तियों से जूझना भी प्रभू ही सिखाते हैं सब उस परमपिता के ही तो रूप हैं,केवल हमें भिन्न दिखते हैं क्योंकि हमारा देखने का नज़रिया अलग है। सही मायने में धरती- आकाश सब ओर जहाँ भी हमारी दृष्टि जाती है इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड के रचयिता और निर्माता और कण-कण में विराजमान केवल मेरे प्रभू जी ही तो हैं।
Thursday, June 16, 2011
Wednesday, June 15, 2011
जीवन परमात्मा की दी हुई अमूल्य कृति है, इसे व्यर्थ न गवाएँ क्योंकि जीवन का हर क्षण बहूमूल्य है जो एक बार बीत जाता है उसे फिर हम कितना भी चाहें पा नहीं सकते। ईश्वर जो हम सभी के पिता हैं वह दया के सागर हैं उन्होने हमें इतना कुछ प्रदान किया हैं कि यदि हर पल भी हम उनका धन्यवाद करें तो वह कम है। उनकी संतान होने के नाते हम सभी उनके ईश्वरीय गुणों से परिपूर्ण है, कोशिश करनी हैं उन गुणो को निखारने की और संवारने की ।
Tuesday, June 14, 2011
Monday, June 13, 2011
Friday, June 10, 2011
Thursday, June 9, 2011
Tuesday, June 7, 2011
Thursday, June 2, 2011
Wednesday, June 1, 2011
हे परमात्मा आपका किन ल्वज़ो में शुक्रिया अदा करूँ कि आपने मुझे सारे जहान की खुशियाँ प्रदान की हैं मुझे मेरे जन्मदाता से साक्षातकार करा उनके जीवन की महानतम खुशी में शामिल होने का मौका प्रदान किया, इस खुशी से बड़ी खुशी को देने के लिए हे ईश्वर मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूँ और आज अपने जन्मदिन पर बारम्बार आपको प्रणाम और आपका स्वरूप ले जिन्होंने जन्म दिया उन माता-पिता को कोटि-कोटि नमन करती हूँ। हे परमात्मा आप ही कि तरह मेरा संबंध मेरे माता-पिता से अटूट हो और जन्म जन्मातर का हो ऐसा आर्शीवाद मैं आपसे चाहती हूँ।
Subscribe to:
Posts (Atom)