Wednesday, January 20, 2010

परमात्मा एक महाशक्ति एवं महाऊर्जा है जो सम्पूर्ण जगत को संचालित एवं नियंत्रित करती है और घट-घट में, कण-कण में एवं छोटी से छोटी हर कोशिका में विद्यमान है। अतः यह कहना अतिशोयक्ति न होगी कि इस स्मपूर्ण ब्रह्मांड में हर जगह उस परमपिता की ऊर्जा स्ममाहित है।

No comments:

Post a Comment