देवता किसे कहते है, जिसमे देवत्व समाहित हो,देवत्व किस प्रकार समाहित हो,दूसरों की निष्काम सेवा ही देवत्व का गुण है। सूर्य,चन्द्र,वायु,धरती को देवता इसीलिए कहा गया है क्योंकि उन्होंने निष्काम भाव से अपना प्रकाश,शीतलता,पवन एवं भूमि प्राणीमात्र के कल्याण के लिए अर्पित की है ।
No comments:
Post a Comment