Saturday, December 26, 2009

सूर्य भगवान के तीन रूप है
आधिभौतिक रूप
आधिदैविक रूप
आध्यात्मिक रूप
वैज्ञानिक दॄष्टि से हाइड्रोजन-हीलियम का जलता हुआ आग का गोला है,यह स्मपूर्ण जड़-चेतन जगत को प्राण देता है _ यह है सूर्य का आधिभौतिक रूप ।
ज्योतिर्विज्ञान के सारे प्रयोग सूर्य के आधिदैविक रूप पर आधारित है।सूर्य का यह रूप दॄश्य से हज़ारों गुना प्रभावी है।
यही वासुदेव-श्रीकृष्ण-परब्रह्म परमेश्वर का-विराट पुरूष का वास्तविक स्वरूप है _ यही है भगवान सूर्य का आध्यात्मिक रूप ।

No comments:

Post a Comment