Sunday, July 31, 2011

When you are angry from within you are bound to hate the people who love you and will love you always!

Friday, July 29, 2011

If you can't help others when they need you and you can't feel their pain, your life isn't worth living!

Thursday, July 28, 2011

Love is unconditional acceptance, if you love someone then learn to accept them the way they are!

Monday, July 25, 2011

माता-पिता हर घर में हो ऐसी मेरी प्रार्थना है ईश्वर से क्योंकि जिस घर में माता-पिता रहते हैं वहाँ ईश्वर भी स्वयं मौज़ूद होते हैं। माता-पिता हर परिस्थिति में संतान का भला ही चाहते हैं एवं ईश्वर के सामान ही उनके द्वारा दिया गया प्यार-दुलार अतुलनीय हैं। इस दुनिया में आने पर जो हमें अपने खून-दूध से सींचते है, बिना कुछ इच्छा किए अपना सब-कुछ हम पर न्यौछावर कर देते हैं और सदा ही हमारे हितैषी रहते हैं वो तो सिर्फ माता-पिता ही हैं। मेरा कोटि-कोटि धन्यवाद है परमात्मा को जिन्होंने हमें माता-पिता(अपना स्वरूप) प्रदान किए।

Friday, July 22, 2011

Give your love to others don't hesitate to give it even if you get hatred in return!

Thursday, July 21, 2011

Give yourself time to get happy but do not accept the garbage spitted by others to your mind and make yourself sad!

Wednesday, July 20, 2011

Anger is self-damaging as it drains out of you all the positive energy and leaves you hurt and dejected, your inner self is strength and your true nature is peace so do not soil it with poisnous seeds of hatred and anger.

Tuesday, July 19, 2011

यदि जीवन में कभी भी ऐसा महसूस हो कि आप नाकामयाब हो रहें हैं और कोई भी रास्ता न मिल रहा हो तो अपने सबसे सच्चे एवं अच्छे मित्र ईश्वर को स्मरण कीजिए, कोई न कोई रास्ता आपको अवश्य मिलेगा, केवल नाकामयाब होने पर ही नहीं हर पल सच्चे हृदय से उस परमपिता को जरूर याद करें जिन्होंने यह जीवन और उससे जुड़े सभी अनुभव हमें प्रदान किए हैं।

Monday, July 18, 2011

मानव शरीर की तरह ही मानव मस्तिष्क भी भगवान ने अद्‌भुत घड़ा है जिसे जैसा चाहो सिखा लो, जैसे विचार चाहे रख लो, जरूरत हैं उसे इस प्रकार सिखाने की कि केवल अच्छे विचार ही उसमें ओत-प्रोत हों और बुरे विचार स्वयं ही लुप्त हो जाएँ जो तभी मुमकिन हैं यदि विचारो में केवल ईश्वरीय शक्ति का ही निवास हो।

Friday, July 15, 2011

God is always with you whether you take small baby steps or giant leaps,He is there with you everywhere so be confident and move ahead with surety!

Thursday, July 14, 2011

You are peace, you were born with it, no one can make you unpeaceful by their actions, it is your choice to react the way you do!

Wednesday, July 13, 2011

ॐ भूर्भवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात।
उस प्राण्स्वरूप,दु:खनाशक,सुखस्वरूप,श्रेष्ठ,तेजस्वी,पापनाशक,देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुध्दि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।

Tuesday, July 12, 2011

If you are concerned about people around you then be happy so that they are happy!

Monday, July 11, 2011

Happiness is our internal creation and is not dependant on physical objects or someone else's behaviour, it is our choice and our attitude towards people, circumstances and beliefs.

Friday, July 8, 2011

"गायत्री भगवान सूर्यनारायण का आवाहन मंत्र है।गायत्री मंत्र का उच्चारण होते ही जप करने वाले के ऊपर प्रकाश की एक शक्तिशाली झलक स्थूल सूर्य से आती है। जिस प्रकार सूर्य की किरणो से इन्द्रधनुष बनता है एवं अपने मनमोहक सात रंगो से सबका मन मोह लेता है,उसी प्रकार गायत्री मन्त्र के जप से सूर्य से सात किरणें उत्पन्न होती है,जिनका शुभप्रभाव अनगिनत जीवो पर पड़ता है ।

Thursday, July 7, 2011

Life is like 'Magic' the more you live it the shorter it gets, but the length dosen't matter live it to the fullest and make it the best.

Wednesday, July 6, 2011

ईश्वर ने यह दुनिया बड़ी ही विचित्र बनाई हैं, इसमें भांति-भांति के लोग बनाए हैं, परन्तु सबको समान दॄष्टि से ही बनाया है, किसी से भी किसी तरह का पक्षपात नहीं किया क्योंकि परमपिता की नज़र में सबका समान स्थान है, कोई भी बड़ा या छोटा नहीं हैं तो फिर हम मनुष्य जो प्रभू की सर्वोतम कृति है, इस जात-पात के जंजाल में क्यों फँसे बैठे हैं?

Tuesday, July 5, 2011

Live life Kingsize and never give up!

Monday, July 4, 2011

आपको जब कभी ऐसा लगे कि आपको किसी ने आवाज़ दी हैं परन्तु यह पता न चले कि किसने पुकारा हैं तो निश्चित रूप से समझ लीजिए कि यह अपनी ही अंतरात्मा की पुकार है जो मनुष्य को सचेत कर रही हैं कि यह बहूमूल्य जीवन धीरे-धीरे हाथ से निकलता जा रहा हैं और यदि ऐसा ही चलता रहा तो परमपिता का यह अमूल्य अनुदान व्यर्थ न चला जाए।

Sunday, July 3, 2011

'Life isn't about
how to survive the storm,
but how to dance in the rain.'

Friday, July 1, 2011

The happiest people don't necessarily have the best of everything;they just make the best of everything they have.