Tuesday, December 27, 2011

Everyday God gives you a gift of life He is the one who gives you the hope, so become hope for someone else anddo brighten someone's life for which He has sent you here!

Sunday, December 25, 2011

Spritualism begins where materialism ends! One can't be materialistic and spiritual at the same time.

Saturday, December 24, 2011

Whenever anyone does something wrong he thinks nobody is watching but the truth is God is watching you everywhere!

Friday, December 23, 2011

Wherever there are two people there is bound to be misunderstanding, so let go and keep forgiving as you go about your way!

Thursday, December 22, 2011

God gives us everything and anything that we can see in this world, similarly we should give something to everyone with love and everyone in this world is an extended form of God!

Wednesday, December 21, 2011

God never gives you good or bad, He gives you what you deserve, so it for you to decide what is due for you according to your deeds!

Tuesday, December 20, 2011

God made you with all good qualities so remain the way you were sent here, don't take bad from the world instead give your good to it!

Monday, December 19, 2011

With every passing moment your time here is ending soon, get connected with Him and get a meaning for life before it is too late !

Saturday, December 17, 2011

Have faith in God that everything destined for you is for good and nothing can go wrong with you till the time He is with you. Start everything with this faith in your mind!

Friday, December 16, 2011

God made you for a purpose, find it before you are gone from this world !

Thursday, December 15, 2011

God made everything good, even bad exists so that good can be felt! so do not get disappointed as darker the night be,the brighter the morning will be.

Wednesday, December 14, 2011

God has shown so much mercy on you by giving you this human birth so show mercy on others and give your best to everyone you meet!

Tuesday, December 13, 2011

Your time in this world is going on with every new day you are blessed with, so go ahead and get to way that leads to Him before its too late......

Monday, December 12, 2011

Life that God has given you has many oppurtunities in which you can connect with Him, so don't miss this chance and connect with Him as early as possible!

Saturday, December 10, 2011

Before loving anyone else remember to Love yourself first, You yourself is God within and outside, so love yourself with self-esteem and respect!

Thursday, December 8, 2011

God has made everything for you but don't accumulate too much just take what you need from the natural resources and leave rest for others!

Wednesday, December 7, 2011

Even the wildest dreams have a chance when someone dares to try!

Monday, December 5, 2011

God has made you Unique so stay the way you are and show your qualities of uniqueness by helping others in your own way!

Friday, December 2, 2011

Keep walking over life as it comes your way, remember everything is predestined by The Almighty! So don't get scared He is with you at every step you take.

Wednesday, November 30, 2011

We are not here forever, just temprory, so don't take things so seriously, but God is our ultimate aim!

Tuesday, November 29, 2011

The more you make others sad you are never at rest, The more you make others happy the happier you are!

Monday, November 28, 2011

जीवन हो चाहे मरण हरेक का धागा ऊपरवाले के हाथ हैं, आप केवल ईश्वर के हाथ की कठपुतली मात्र हैं, जब वह कार्य जिसके लिए आपको यहाँ भेजा गया है पूर्ण हो जाएगा तो आपकी रस्सी खींच ली जाएगी और आपको जाना ही होगा, अतः जितना समय आपको मिला है उसे सही कार्य में लगाएँ एवं दूसरों की सेवा कीजिए।

Thursday, November 24, 2011

O God I'm so thankful for everything you have given me, my parents are my ultimate happiness, all relations that you have given me in this life, my children and every friend that you have given me I'm thankful to you from the deepest of my heart.

Tuesday, November 22, 2011

Love your life the way it is as that is best for you and God wanted you in this role!

Monday, November 21, 2011

When you sleep think as if you are sleeping in God's lap and when you wake up feel and react that you are doing everything for Him and for Him being happy!

Friday, November 18, 2011

Life is what you make it, so don't get irritated, live your life in a calm way and take everything in a stride as it comes your way!

Thursday, November 17, 2011

God gave us everything, can't be give Him one thing! "Remember Him with every breath you take"

Wednesday, November 16, 2011

Give your best and leave the rest on God,In Bhagvat Gita it is also said that you can only do the karma and the result of it is in the hands of God, so must do your karma very carefully.

Tuesday, November 15, 2011

You become in life what your thoughts make you, so keep them simple and positive!

Friday, November 11, 2011

God resides in everyone so don't think anyone as less!

Thursday, November 10, 2011

Always Remember that the day today will not last until tommorrow!

Wednesday, November 9, 2011

God sees everything so do not think nobody is seeing you doing a bad deed!

Tuesday, November 8, 2011

Do not be jealous by blessings of others you have been given enough by Him!

Monday, November 7, 2011

Let your loved ones live peacefully and happily once they are gonefor good as soul never dies, but let them settle down wherever they go!

Friday, November 4, 2011

If you think that life has not given you what you deserved then don't feel unhappy as God gives everyone their share of joys and sorrows,so do good deeds and be always cheerful!

Thursday, November 3, 2011

You are responsible for the thoughts you create, so be positive and get the power to make yourself happy!

Wednesday, November 2, 2011

To an optimist every new season is an invitation for success!

Tuesday, November 1, 2011

Like you every living being has a right to live so live peacefully and let live other beings too!

Monday, October 31, 2011

Life need'nt be long but it should be meaningful, name of God makes it meaningful in true sense!

Friday, October 28, 2011

Doubt is the strongest darkness or a hurdle in the path of faith on God!

Wednesday, October 26, 2011

May the light of God illuminate you from outside and inside so that you can shine and the world shines through you !

Tuesday, October 25, 2011

Love everyone equally, like "He" does, and see the power of love shining within You!

Friday, October 21, 2011

Hope is the biggest strenght of life and hopelessness is the strongest weakness!

Thursday, October 20, 2011

Never let anger capture your mind as life is small and you might not have time to repent later!

Wednesday, October 19, 2011

You have been made of the five elements Water, earth, fire, air and sky and will transform into them one day so make your life meaningful everyday as you don't know When the end will come your way!

Tuesday, October 18, 2011

God made you a human being don't become an animal by fighting with others!

Friday, October 14, 2011

God has made Love, he never made hatred, so choose what you want in your life!

Thursday, October 13, 2011

This is a human birth that only the fortunate get for it is the one in which you can attain God and be Himself forever!

Wednesday, October 12, 2011

God has given you everything, but realize it that you have to thank Him for it every moment of your life!

Tuesday, October 11, 2011

Just look at your acheivements, do not compare them with others so as to maintain tranquility of your mind!

Monday, October 10, 2011

हर ओर सृष्टि में जहाँ भी आपकी दॄष्टि जाती है सब ओर ईश्वर का ही तो साम्रराज्य
व्याप्त हैं, यह स्मपूर्ण जगत ईश्वर की ही तो माया हैं, हर एक कण उसी से उपजा है और उसी में मिल जाएगा।

Friday, October 7, 2011

Connect yourself to the Almighty through meditation, get all your wounds healed and get the energy to heal others!

Thursday, October 6, 2011

Give yourself the choice to be sad on petty matters or to be joyful over small things and make sure you choose the right one!

Wednesday, October 5, 2011

Silence is Golden as it lets you hear what God wants to say from within. So listen to Him while you are silent!

Tuesday, October 4, 2011

God is kind to you in every situation and every phase of your life, so give your very best to life and be kind to others.

Monday, October 3, 2011

Your children are not your property, listen to their viewpoint as well!

Friday, September 30, 2011

No one is your enemy in this world except your anger, so overcome it and keep making new friends!

Thursday, September 29, 2011

Life is full of joys and sorrows, turn your sorrows to joys by God's remembrance each and every second of your life!

Tuesday, September 27, 2011

Always give positive vibrations to your chidren as the negative vibrations that you transfer will only make them negative.

Monday, September 26, 2011

प्राण ही ब्रह्म है, प्राण ही माता-पिता है, यह प्राणों की ही शक्ति है जो हमें नित्य ही उर्जा प्रदान करती हैं। प्राण ही जीवन है, प्राण एसी ईश्वरीय शक्ति है जिनके बिना जीवन निराधार है।

Friday, September 23, 2011

Do not while away your time thinking about past it is over now
Do not while away your time thinking about future it is uncertain
Live in your present and always think of God to make your present happy and contended and shape your future with your present.

Thursday, September 22, 2011

Smile for every dawn & dusk God has given you and face the hurdles in your life with courage and utmost faith on God!

Wednesday, September 21, 2011

Pray to the Almighty and reconnect yourself to the source of all life, love and forgiveness.

Tuesday, September 20, 2011

Life is based on acceptance, accept the things the way God has made them and live life cheerfully

Monday, September 19, 2011

Do not be annoyed on petty matters and even serious ones as staying calm is the first quality God expects you to have in your journey of life.

Wednesday, September 14, 2011

Like God accepts you with all your shortcomings, you must also try to accept others with their flaws!

Tuesday, September 13, 2011

जिस ओर भी आपकी दॄष्टि जाती हैं सब ओर प्रभू की कॄपा और प्रेम ही बरसता दिखाई देता हैं, सब तरफ़ प्रेम और अपनापन ही सर्वव्यापक है, क्योंकि ईश्वर ने उसे हर तरफ बिखराया हैं।

Monday, September 12, 2011

Life is meaninglesss without the name of God and His remembrance.

Friday, September 9, 2011

Don't be scared that the others will reap the fruits of your efforts, what is yours you will get it for sure!

Thursday, September 8, 2011

If you want others to change then start with yourself!

Wednesday, September 7, 2011

Solitude is not essentially unhappiness, think about God whether you are alone or with someone and Happiness will surely find you!

Tuesday, September 6, 2011

God has made everything for you since you are His beloved son/daughter, but only utilise whatever you need and leave the rest for others,please share everything given by Almighty to you.

Monday, September 5, 2011

Your spiritual master within is waiting for you to learn from Him, so surrender onto Him and live life blissfully

Friday, September 2, 2011

सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची । नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची ॥ जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ती ॥ दर्शनमात्रें मनःकामना पुरती ॥

Thursday, September 1, 2011

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

Wednesday, August 31, 2011

God enpowers you every second provided you remember Him everysecond!

Tuesday, August 30, 2011

Whether you are able to forgive others or not for their mistakes but somehow you are always able to forgive yourself for your mistakes.

Monday, August 29, 2011

God loves everyone alike, you and me should follow Him and do the same.

Friday, August 26, 2011

यज्ञस्य ज्योतिः प्रियं मधु पवते ॥
(सामवेद १०३१)
यज्ञ की ज्योति प्रिय और मधुर भाव उत्पन्न करती है।

Thursday, August 25, 2011

Never ever forget that you are the most beloved child of God!

Wednesday, August 24, 2011

Life should not neccesarily be long but it should be worth every moment spent in this world!

Tuesday, August 23, 2011

We all adore you Annaji as your work has the honesty and good intentions as such the father of the nation Gandhiji gave us.

Monday, August 22, 2011

गोविंदा आला रे आला, मेरा मुरली मनोहर नंदलाला ....... आओ भगवान श्री कृष्ण के पावन जन्म के अवसर पर हम आज के कृष्णा श्री अन्ना जी का हर मुमकिन समर्थन करें और भागवत गीता के हर श्लोक को सही मयाने में समझे एवं इस प्रासंगिक महापुराण की शिक्षा अपने हर शिशु को प्रदान करें, आओ हम सब मिलकर एक नई ज्न्माष्टमी मनाएँ।

Saturday, August 20, 2011

I appericate from outside everything made by God for He has made everything beautiful and serene and from inside I'm myself 'Him'

Friday, August 19, 2011

Do not hate anything in life, God made everything so love it !!!

Thursday, August 18, 2011

Remember God with a clear heart every minute of your life and even if you are true for once your life is commendable!

Wednesday, August 17, 2011

Love every new dawn and welcome it with a smile as it is a gift of life that God gives you everyday!

Tuesday, August 16, 2011

Keep the spirit of Independence alive and serve others, that is the purpose of life.

Monday, August 15, 2011

यथा हि पुरूषः शालां, पुनः संप्रविशेन्नवाम्‌।
एवं जीवः शरीराणि, तानि तानि प्रपद्यते॥
अर्थात जिस तरह एक पुरूष नए घर में प्रवेश करता हैं, वैसे ही जीव विभिन्न शरीरों को धारण करता हैं।

Friday, August 12, 2011

Always be kind and generous towards the have-nots as God has utmost faith in them and are loved dearly by Him.

Thursday, August 11, 2011

Give your best effort towards positiveness and you'll get the best out of life.

Wednesday, August 10, 2011

Every soul is unique, howsoever you may try to change this trait of uniqueness is always present in every soul!

Tuesday, August 9, 2011

तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में कहा हैं कि जो हो भरोसे राम के निर्भय होकर सोए, अनहोनी होनी न हैं, जो होनी हैं सो होए ॥
यानि जो है भगवान भरोसे उसे किसी भी प्रकार की अनहोनी का कोई भय नहीं रहता।

Monday, August 8, 2011

अपने हर संकल्प को शुद्ध,शांत एवं श्रेष्ठ बनाइये ताकि वो ईश्वर से जुड़ सके और ईश्वर से जुड़ा हर संकल्प अवश्य पूर्ण होता ही है।

Friday, August 5, 2011

The hurt you give to others finally comes back onto yourself!

Thursday, August 4, 2011

Love everyone equally like God Does and you are meant to do so, never be partial due to color, creed, caste and race. These are made by man not by God!

Wednesday, August 3, 2011

आत्मा का स्वरूप और स्वभाव हैं शांति, आप चाहे दिन भर में कितने ही अंशात क्यों न रहें परन्तु आप यदि किसी चीज़ को ढूढ़ते है तो वो है सच्चा प्रेम और सुख शांति। और यह दोनो ही स्वयं हर इंसान के अंदर मौजूद हैं।

Tuesday, August 2, 2011

Never forget God even for a second and you'll see you'll be successful in each and every endeveour of life.

Monday, August 1, 2011

बहुत से लोग केवल अपने दुखों के ही गीत गाते हैं, कि होली हो या दीवाली सदा मातम ही मनाते हैं, परन्तु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनो के आने से ही खुश हो जाते हैं और त्योहार की ही भांति खुशी मनाते हैं।

Sunday, July 31, 2011

When you are angry from within you are bound to hate the people who love you and will love you always!

Friday, July 29, 2011

If you can't help others when they need you and you can't feel their pain, your life isn't worth living!

Thursday, July 28, 2011

Love is unconditional acceptance, if you love someone then learn to accept them the way they are!

Monday, July 25, 2011

माता-पिता हर घर में हो ऐसी मेरी प्रार्थना है ईश्वर से क्योंकि जिस घर में माता-पिता रहते हैं वहाँ ईश्वर भी स्वयं मौज़ूद होते हैं। माता-पिता हर परिस्थिति में संतान का भला ही चाहते हैं एवं ईश्वर के सामान ही उनके द्वारा दिया गया प्यार-दुलार अतुलनीय हैं। इस दुनिया में आने पर जो हमें अपने खून-दूध से सींचते है, बिना कुछ इच्छा किए अपना सब-कुछ हम पर न्यौछावर कर देते हैं और सदा ही हमारे हितैषी रहते हैं वो तो सिर्फ माता-पिता ही हैं। मेरा कोटि-कोटि धन्यवाद है परमात्मा को जिन्होंने हमें माता-पिता(अपना स्वरूप) प्रदान किए।

Friday, July 22, 2011

Give your love to others don't hesitate to give it even if you get hatred in return!

Thursday, July 21, 2011

Give yourself time to get happy but do not accept the garbage spitted by others to your mind and make yourself sad!

Wednesday, July 20, 2011

Anger is self-damaging as it drains out of you all the positive energy and leaves you hurt and dejected, your inner self is strength and your true nature is peace so do not soil it with poisnous seeds of hatred and anger.

Tuesday, July 19, 2011

यदि जीवन में कभी भी ऐसा महसूस हो कि आप नाकामयाब हो रहें हैं और कोई भी रास्ता न मिल रहा हो तो अपने सबसे सच्चे एवं अच्छे मित्र ईश्वर को स्मरण कीजिए, कोई न कोई रास्ता आपको अवश्य मिलेगा, केवल नाकामयाब होने पर ही नहीं हर पल सच्चे हृदय से उस परमपिता को जरूर याद करें जिन्होंने यह जीवन और उससे जुड़े सभी अनुभव हमें प्रदान किए हैं।

Monday, July 18, 2011

मानव शरीर की तरह ही मानव मस्तिष्क भी भगवान ने अद्‌भुत घड़ा है जिसे जैसा चाहो सिखा लो, जैसे विचार चाहे रख लो, जरूरत हैं उसे इस प्रकार सिखाने की कि केवल अच्छे विचार ही उसमें ओत-प्रोत हों और बुरे विचार स्वयं ही लुप्त हो जाएँ जो तभी मुमकिन हैं यदि विचारो में केवल ईश्वरीय शक्ति का ही निवास हो।

Friday, July 15, 2011

God is always with you whether you take small baby steps or giant leaps,He is there with you everywhere so be confident and move ahead with surety!

Thursday, July 14, 2011

You are peace, you were born with it, no one can make you unpeaceful by their actions, it is your choice to react the way you do!

Wednesday, July 13, 2011

ॐ भूर्भवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात।
उस प्राण्स्वरूप,दु:खनाशक,सुखस्वरूप,श्रेष्ठ,तेजस्वी,पापनाशक,देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुध्दि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।

Tuesday, July 12, 2011

If you are concerned about people around you then be happy so that they are happy!

Monday, July 11, 2011

Happiness is our internal creation and is not dependant on physical objects or someone else's behaviour, it is our choice and our attitude towards people, circumstances and beliefs.

Friday, July 8, 2011

"गायत्री भगवान सूर्यनारायण का आवाहन मंत्र है।गायत्री मंत्र का उच्चारण होते ही जप करने वाले के ऊपर प्रकाश की एक शक्तिशाली झलक स्थूल सूर्य से आती है। जिस प्रकार सूर्य की किरणो से इन्द्रधनुष बनता है एवं अपने मनमोहक सात रंगो से सबका मन मोह लेता है,उसी प्रकार गायत्री मन्त्र के जप से सूर्य से सात किरणें उत्पन्न होती है,जिनका शुभप्रभाव अनगिनत जीवो पर पड़ता है ।

Thursday, July 7, 2011

Life is like 'Magic' the more you live it the shorter it gets, but the length dosen't matter live it to the fullest and make it the best.

Wednesday, July 6, 2011

ईश्वर ने यह दुनिया बड़ी ही विचित्र बनाई हैं, इसमें भांति-भांति के लोग बनाए हैं, परन्तु सबको समान दॄष्टि से ही बनाया है, किसी से भी किसी तरह का पक्षपात नहीं किया क्योंकि परमपिता की नज़र में सबका समान स्थान है, कोई भी बड़ा या छोटा नहीं हैं तो फिर हम मनुष्य जो प्रभू की सर्वोतम कृति है, इस जात-पात के जंजाल में क्यों फँसे बैठे हैं?

Tuesday, July 5, 2011

Live life Kingsize and never give up!

Monday, July 4, 2011

आपको जब कभी ऐसा लगे कि आपको किसी ने आवाज़ दी हैं परन्तु यह पता न चले कि किसने पुकारा हैं तो निश्चित रूप से समझ लीजिए कि यह अपनी ही अंतरात्मा की पुकार है जो मनुष्य को सचेत कर रही हैं कि यह बहूमूल्य जीवन धीरे-धीरे हाथ से निकलता जा रहा हैं और यदि ऐसा ही चलता रहा तो परमपिता का यह अमूल्य अनुदान व्यर्थ न चला जाए।

Sunday, July 3, 2011

'Life isn't about
how to survive the storm,
but how to dance in the rain.'

Friday, July 1, 2011

The happiest people don't necessarily have the best of everything;they just make the best of everything they have.

Thursday, June 30, 2011

True love is an acceptance of all that is, has been, will be, and will not be.

Wednesday, June 29, 2011

आध्यात्म का सच्चा अर्थ हैं अपने भीतर के ईश्वर को जाग्रत और जीवंत बनाना और जो तभी संभव हैं जब अंर्तमुखी बन अपने मन में ईश्वर ने जो भी देवत्व गुण दिए हैं उन्हें विकसित करना और जो असुरी प्रवृतियाँ हैं उनके संहार के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए।

Tuesday, June 28, 2011

Parents attend to their child with unconditional love & affection and we call them with loving names just like God.....Parents are someone that you'll get only once in a lifetime and every moment spent with them is cherished long.Love your parents, they need your love, just as you need their's. No other but God is only capable of making "Parents" who are loving angels and makes us feel & believe the presence of God everyday and everywhere.

Monday, June 27, 2011

ईश्वर सब तरफ विराजमान हैं, न तो वह किसी से पक्षपात करते हैं और न ही पूजा-अर्चना का दिखावा करने से प्रसन्न होते हैं, उन्होंने तो मानव को केवल एक ही काम सौंपा है कि वह दूसरों की सेवा करें, उनके दुख-दर्द में काम आए और मानवता के कल्याण में ही अपना जीवन व्यतीत करे, परन्तु मनुष्य तो केवल अपने ही कल्याण में(धन अर्जन) में अपना सम्पूर्ण जीवन व्यतीत कर देता है और यह सोचता हैं कि प्रभू भजन और मानव सेवा के लिए तो बुढ़ापा ही काफी हैं परन्तु जीवन की संध्याकाल आने पर सिवा पछ्तावे के और कुछ हाथ नहीं लगता। अतः समय रहते ही सचेत हो जाओ और जिस मकसद से परमात्मा ने इस धरती पर जन्म दिया हैं उसे पूर्ण करो।

Friday, June 24, 2011

God is everywhere, just look for Him in everyone! and you could find Him anywhere.

Thursday, June 23, 2011

यथा हि पुरूषः शालां, पुनः संप्रविशेन्नवाम्‌।
एवं जीवः शरीराणि, तानि तानि प्रपद्यते॥
अर्थात जिस तरह एक पुरूष नए घर में प्रवेश करता हैं, वैसे ही जीव विभिन्न शरीरों को धारण करता हैं।

Wednesday, June 22, 2011

If you need a role model in life, look upto Him and He'll guide you whom to set one!

Friday, June 17, 2011

सब ओर ईश्वर की ही तो सत्ता विराजमान हैं, भगवान ही माता-पिता के रूप में हमारा जीवन सँवारते हैं, भाई-बहन बन हमारे साथ खेलते हैं, मित्र बन हमें मुश्किलों से उबारते हैं, साथी बन हर सुख-दुख में हमारा साथ निभाते हैं, शत्रु बन हमें विपत्तियों से जूझना भी प्रभू ही सिखाते हैं सब उस परमपिता के ही तो रूप हैं,केवल हमें भिन्न दिखते हैं क्योंकि हमारा देखने का नज़रिया अलग है। सही मायने में धरती- आकाश सब ओर जहाँ भी हमारी दृष्टि जाती है इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड के रचयिता और निर्माता और कण-कण में विराजमान केवल मेरे प्रभू जी ही तो हैं।

Thursday, June 16, 2011

God is present everywhere, within everyone and at every place you can think of, do not shrug Him away from you by shrugging at others!He loves all His creations equally.

Wednesday, June 15, 2011

जीवन परमात्मा की दी हुई अमूल्य कृति है, इसे व्यर्थ न गवाएँ क्योंकि जीवन का हर क्षण बहूमूल्य है जो एक बार बीत जाता है उसे फिर हम कितना भी चाहें पा नहीं सकते। ईश्वर जो हम सभी के पिता हैं वह दया के सागर हैं उन्होने हमें इतना कुछ प्रदान किया हैं कि यदि हर पल भी हम उनका धन्यवाद करें तो वह कम है। उनकी संतान होने के नाते हम सभी उनके ईश्वरीय गुणों से परिपूर्ण है, कोशिश करनी हैं उन गुणो को निखारने की और संवारने की ।

Tuesday, June 14, 2011

God is your father and you are His child, so you inherit all the qualities of peace, happiness and tranquility from your Father, do not lose them in your journey of life.

Monday, June 13, 2011

श्री कॄष्ण ने भागवत गीता में कहा है-
कल्याण्कॄत्कक्ष्चि‌द्दुर्गतिं तात गच्छति।
हॆ तात! कल्याण कर्म करने वाले की कभी दुर्गति नहीं होती।

Sunday, June 12, 2011

Do not fear God,Love Him instead and you'll get all His love in return!

Friday, June 10, 2011

God dwells witin everyone but all your actions are your own creation and they are the ones who form your destiny!

Thursday, June 9, 2011

परद्रव्येष्वभिध्यानं मनसानिष्टचिंतनम्‌।
वितथाभिनिवेशश्च त्रिविधं कर्म मानसम्‌॥
मनुस्मृति १२/५
अर्थात परधन के लेने की इच्छा, मन में किसी का अनिष्ट चिंतन करना, नास्तिकता __ ये तीन प्रकार के मानसिक पाप हैं।

Wednesday, June 8, 2011

Give hope to others, that's the best gift that you can offer!

Tuesday, June 7, 2011

उपासना शब्द उप व आसन दो के युग्म से बना है। उपासना शब्द का अर्थ हैं परमात्मा के पास बैठना,उनके जैसा बन जाना। यानि परमात्मा के आदर्शों-गुणों को जीवन में उतारने का नियमित अभ्यास ही परमात्मा के पास बैठने का तात्पर्य हैं। उपासना में बार-बार मन को यह ही याद दिलाया जाता हैं।

Monday, June 6, 2011

Give others a chance to prove their worth, as they might be more than a look!

Friday, June 3, 2011

Never let others be the cause of your pain, as happiness lies within like God!

Thursday, June 2, 2011

आत्मा का स्वरूप और स्वभाव हैं शांति, आप चाहे दिन भर में कितने ही अंशात क्यों न रहें परन्तु आप यदि किसी चीज़ को ढूढ़ते है तो वो है सच्चा प्रेम और सुख शांति। और यह दोनो ही स्वयं हर इंसान के अंदर मौजूद हैं।

Wednesday, June 1, 2011

हे परमात्मा आपका किन ल्वज़ो में शुक्रिया अदा करूँ कि आपने मुझे सारे जहान की खुशियाँ प्रदान की हैं मुझे मेरे जन्मदाता से साक्षातकार करा उनके जीवन की महानतम खुशी में शामिल होने का मौका प्रदान किया, इस खुशी से बड़ी खुशी को देने के लिए हे ईश्वर मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूँ और आज अपने जन्मदिन पर बारम्बार आपको प्रणाम और आपका स्वरूप ले जिन्होंने जन्म दिया उन माता-पिता को कोटि-कोटि नमन करती हूँ। हे परमात्मा आप ही कि तरह मेरा संबंध मेरे माता-पिता से अटूट हो और जन्म जन्मातर का हो ऐसा आर्शीवाद मैं आपसे चाहती हूँ।

Tuesday, May 31, 2011

अनन्य का अर्थ है- अन्य का अन्य न रहना,अनन्य हो जाना यानि परमात्मा से एकाकार होने के लिए आवश्क है अनन्य भक्ति जिसमें की भक्त तल्लीन हो जाता है, प्रभु भक्ति में एवं परमात्मा में एकात्मा का अनुभव करता है।

Sunday, May 22, 2011

There are many people in this world who think just about themselves,some others think about the rest and themselves and yet some more who think about God and live to serve others and such are the people of God.

Saturday, May 21, 2011

God loves everyone equally,so follow His footsteps and love everyone alike.

Friday, May 20, 2011

Let others know how important they are to you before they think otherwise!

Thursday, May 19, 2011

God made everyone with His own qualities so how can we dislike someone who has qualities of The Almighty!

Tuesday, May 17, 2011

Combine all your efforts to become a good human being and be helpul to others, God will bless you for sure as He sees everything!

Sunday, May 15, 2011

Children are like flowers in the garden of life, nurture them with love, affection, care and without being possessive treat them as gift of God.
Respect and give love to everyone as everyone is same in the eyes of God.

Friday, May 6, 2011

जीवन भगवान की देन है, परन्तु आपके कर्म आपकी स्वयं की रचना है, ईश्वर ने आपको जन्म तो दिया परन्तु कर्म करने का अधिकार आपको सौंपा इसीलिए अपने कर्म बहुत ध्यान से करें ताकि पीछे पछ्ताना न पड़े। किए गए कर्मो का फल तो भुगतना ही पड़ता है,तो इसके लिए सदैव तैयार रहना चहिए।

Thursday, May 5, 2011

तुम उद्‌वेलित क्यों हो नियति तो सदा मंगलकारी ही होती है, जब ईश्वर तुम्हारे साथ हैं तो तुम्हे किस बात का डर है, तुमने जो कर्म किए है उनसे तुम भाग नहीं सकते और ईश्वर जो तुम्हारे सच्चे मित्र हैं वह सदा ही तुम्हारा मंगल ही चाहते हैं इसीलिए अपने मन की सभी बात ईश्वर से कीजिए और निश्चिन्त रहिए।

Wednesday, May 4, 2011

Don't be disgusted with failures they are one step below success. Have faith in God and keep moving.
भगवान ही माता-पिता का रूप ले हमें जन्म देते हैं, गुरू बन हमें शिक्षा प्रदान करते हैं, हम सब और यह सम्पूर्ण ब्रहांड उस परमात्मा का ही तो सगुण साकार रूप हैं। जिस ओर भी आपकी दृष्टि जाती है सब ओर ईश्वर का ही ऐश्वर्य व्याप्त हैं, किसी फूल की सुंदरता हो या किसी जीव की चंचलता सबमें वह निराकार ही तो समाये हैं। अतः सबका सम्मान कीजिए और किसी को आहत मत कीजिए।

Tuesday, May 3, 2011

दिन भर में अपनी दिनचर्या पर ध्यान दीजिए और चाहे कुछ भी हो क्रोध, लालच और झूठ से दूर रहिए, अपने ऊपर ध्यान दीजिए कि किसी भी अवस्था में आपको क्रोध न आए, क्योंकि उससे तो केवल आपका नुकसान ही होगा और जिसपे भी क्रोध करेगें उससे आपके संबंध कटु ही होगें, मधुर संबंध तो केवल प्रेम से पनपते हैं।

Monday, May 2, 2011

भगवान ही माता-पिता का रूप ले हमें जन्म देते हैं, गुरू बन हमें शिक्षा प्रदान करते हैं, हम सब और यह सम्पूर्ण ब्रहांड उस परमात्मा का ही तो सगुण साकार रूप हैं। जिस ओर भी आपकी दृष्टि जाती है सब ओर ईश्वर का ही ऐश्वर्य व्याप्त हैं, किसी फूल की सुंदरता हो या किसी जीव की चंचलता सबमें वह निराकार ही तो समाये हैं। अतः सबका सम्मान कीजिए और किसी को आहत मत कीजिए।

Friday, April 29, 2011

Do not let your happiness depend upon others and their words. You are bound to be happy as you are a beloved child of God.
अपना जीवन संचालित कीजिए, सदा सच का साथ दीजिए क्योंकि आप शरीर नहीं आत्मा है, आत्मा में सारे गुण है, वह तो परमात्मा के ही समान सर्वशक्तिमान हैं, उसमें वो सभी शक्तियाँ है जो परमात्मा ने हमें प्रदान की हैं और यदि हम चाहें तो अपनी उन शक्तियों को विकसित कर हम परमात्मा को भी प्राप्त कर सकते हैं, एवं इस मानव जीवन का ध्येय पूरा कर सकते हैं।

Thursday, April 28, 2011

अच्छा या बुरा तय करने वाले हम कौन होते हैं हमें किसने यह हक प्रदान किया हैं?भगवान ने जो कुछ रचा है अच्छा ही रचा है, ईश्वर की रचना से ज्यादा सुन्दर और अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता, परन्तु यदि हमें कुछ गल्त भी लगता है तो वो केवल इसीलिए रचा गया है ताकि हम उससे कुछ सीख सकें और अपने जीवन में और बेहतर बन सके।

Wednesday, April 27, 2011

जब मनुष्य सही रास्ते पर चलना चाहता है तो उसे राह में बहुत सी बाधाएँ मिलती है, सर्वप्रथम सभी उसका तिरस्कार करते है, फिर उसकी उपेक्षा करते है और फिर भी न माने तो विरोध करते हैं, परन्तु ईश्वर का सच्चा भक्त सदा ही अपने कर्तव्य पर अडिग रहता है और विरोधियों से घबराता नहीं।

Tuesday, April 26, 2011

भागवत में कहा गया है कि मनुष्य को लालच और अंहकार से दूर रहना चाहिए, धैर्य और उत्साह का दामन नहीं छोड़ना चाहिए, वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना चाहिए तो जीवन आधारपूर्ण हो जाता है, हर इंसान को भगवान ने रचा है एवं उसके जीवन का एक लक्ष्य प्रदान कर उसे इस दुनिया में भेजा है।

Monday, April 25, 2011

Never lose hope in life, anything can be accomplished if you have faith in yourself and The Almighty. He is the creator,preserver and destroyer, He is the one who manages everything.

Friday, April 22, 2011

हमारी स्थूल पाँच कर्म-इन्द्रियों के साथ-साथ हमारी तीन सूक्ष्म इन्द्रियाँ मन, बुद्धि और संस्कार भी हमारे वश में आ जाते है यदि हम आत्मा को प्रधानता देते है, क्योंकि आत्मा को चलाने वाले परमात्मा हैं और आत्मा है जो शरीर को चलाती है, यदि हम यह बात समझ ले कि हमें आत्मा को महत्ता देनी है तो जीवन बहुत सरल हो जाएगा और हम उन परमपिता से अपना रिश्ता सदैव कायम रख पाएँगे, जो हमारा स्रोत भी है और अंत भी।

Thursday, April 21, 2011

ये जीवन प्रभू कृपा के बगैर जीना नामुमकिन हैं, पग-पग पर जीवन के हर कदम पर ईश्वर किसी न किसी रूप में आपका आसरा बनते हैं,आपको ज्ञात ही नहीं होता कि किस प्रकार वो आपको इस भवसागर को पार कराने वाले खैवया बन जाते हैं और आपकी नैया पार लगा देते हैं, आपका प्रभू की ओर पूर्ण समर्पण ही है जो आपको इस जगत में तार सकता है।

Wednesday, April 20, 2011

यह सब कुछ जो आपके आस-पास है, पृथ्वी, आकाश, फल-फूल, वृक्ष,सारा वनस्पति जगत, सम्पूर्ण वन सम्राराज्य सभी कुछ परमपिता की ही देन हैं, जब परमेश्वर ने आपके लिए यह सम्पूर्ण जगत रचा है तो क्या आप इतने कृत्घन हैं कि जिस परमात्मा ने सब कुछ दिया है उसका आप धन्यवाद भी नहीं कर सकते?

Tuesday, April 19, 2011

यदि आप किसी का भला नहीं कर सकते तो न सही पर सपने में भी किसी का बुरा न सोचें क्योंकि आपकी सोच ही है जो आपको अपने विचारों को अच्छा या बुरा बनाती है, इसीलिए उस पर आपका भविष्य निर्भर करता हैं, सदा अच्छे विचार ही रखें और सबका भला ही सोचें।

Monday, April 18, 2011

न आकाश न पाताल, न मक्का,न मदीना भगवान का स्थान तो यह नही है, मेरे परमपिता परमात्मा तो हरेक इंसान के अतःकरण में निवास करते हैं, केवल उन्हे तलाशिए और अपना सर्वस्व उनको समर्पित कर दीजिए, जिस तरह वो चाहते हैं उसी तरह अपना जीवन व्यतीत कीजिए और बाकी सब की चिंता भगवान पर छोड़ दीजिए।

Friday, April 15, 2011

यह जीवन आपादाओं और विपत्तियों से भरा है और बिना प्रभु कृपा से इस भवसागर से पार पाना नामुमकिन है, जीवन की किसी भी परिस्थिति में हम हार सकते हैं और जीत भी सकते है यदि हम प्रभू से शक्ति लें कार्य करें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं और परमपिता का अंश होने के कारण ऐसा कुछ भी नहीं जो हमारे सामर्थ में न हो, हमारी आत्मा का सामर्थ हमारी सोच से कई गुणा बड़ा है और उसकी शक्ति का पार पाना नामुमकिन।

Thursday, April 14, 2011

ईश्वर से जो जीवन मिला है उसका सदुपयोग करें और समय व्यर्थ न गवाएँ, हर पल हर क्षण परमात्मा को स्मरण करें और सभी का भला करें, किसी को आहत न करें, अपनी गल्ती पर क्षमा माँगने से चूके नहीं और अपना जीवन अर्थपूर्ण बनाएँ।

Wednesday, April 13, 2011

ईश्वर से शक्ति लेकर उसे सभी आत्माओं में प्रवाहित कीजिए ताकि वो आत्माएँ जो दर्द में है उन्हे भगवान की प्रेम और शांति की तंरगे आपके द्वारा मिल सकें और वह अपने दुख-दर्द से निकलने में सक्षम हो सकें।

Tuesday, April 12, 2011

Instead of being a Pauper, Be a King
Keep giving everyday instead of asking
Don't expect anything in return!

Monday, April 11, 2011

"संगीत है शक्ति ईश्वर की हर स्वर में बसे राम
रागी जो सुनाए रागिनी रोगी को मिले आराम"

Friday, April 8, 2011

जीवन ईश्वरप्रदत्त अमूल्य संपदा हैं जिसे प्राप्त तो सभी करते हैं परन्तु इसका सदुपयोग सभी नहीं कर पाते और दुबुद्धि से बनाई दिनचर्या पशु-पक्षियों के अविकसित जीवन से भी ज्यादा दुखदायी एवं कष्टकारी होता है इसीलिए भगवान द्वारा दी गई इस अनमोल संपदा को व्यर्थ न गवाएँ।

Thursday, April 7, 2011

केवल अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीता हैं वो ही मनुष्य है। परमात्मा की बनाई इस पवित्र सृष्टि में सभी ओर पवित्रता और आनन्द व्याप्त है। जो मनुष्य सब ओर इस पवित्रता को अनुभव करता है और ईश्वरीय श्रेष्ठताओं को विकसित एवं प्रचलित करता है, वह देव-दृष्टि धारण करता है और वह देव-कर्म करता हैं।

Wednesday, April 6, 2011

जिसने कभी अंधेरा नहीं देखा वह रोशनी(उजाले) का अधिकारी नहीं, जिसका कभी अपमान न हुआ वह सम्मान का हकदार नहीं, जिसने कभी अभाव नहीं देखा वे वैभव का हिस्सेदार नहीं, जिसके मन में संतोष नहीं वह सुख का ज्ञाता नहीं। जीवन की हरेक अवस्था में केवल ईश्वर को ही स्मरण करें, सुख-दुख तो आते जाते ही रहेगें परन्तु जिसे प्रभु प्रेम का आसरा है वो हर हाल में समृद्ध हैं।

Tuesday, April 5, 2011

हमेशा स्वयं के लिए और औरों के लिए अच्छा ही सोचें क्योंकि जो भी आप सोचते उसकी तरंगे दूसरों तक जल्द ही पहुँच जाती है और आपको भी उनके द्वारा भेजी हुई तरंगे मिल जाती हैं इसीलिए सदैव भला और शुभ ही सोचें ताकि दूसरों का भी भला हो और स्वयं का भी।

Monday, April 4, 2011

आ गए हैं दर पे हमारे पावन माँ के नवरात्रे, मगंलमय नौ दिन है जिसमें की गई अर्चना और सच्चे दिल से की गई अराधना कभी विफल नहीं जाती।

Friday, April 1, 2011

यह सम्पूर्ण जीवन एक रंगमंच समान ही तो है, हम सभी कलाकार हैं और हमारी डोर ईश्वर के हाथ है, कब किसकी डोर खिंच जाए और कलाकार चला जाए यह तो संचालक(भगवान) ही बता सकते हैं। एक आत्मा ही तो है जो ईश्वर के ही समान कभी न मिटने वाली है और जिसका परमात्मा के साथ अटूट संबंध है जो कभी भी समाप्त नहीं होगा।

Thursday, March 31, 2011

माता-पिता हर घर में हो ऐसी मेरी प्रार्थना है ईश्वर से क्योंकि जिस घर में माता-पिता रहते हैं वहाँ ईश्वर भी स्वयं मौज़ूद होते हैं। माता-पिता हर परिस्थिति में संतान का भला ही चाहते हैं एवं ईश्वर के सामान ही उनके द्वारा दिया गया प्यार-दुलार अतुलनीय हैं। इस दुनिया में आने पर जो हमें अपने खून-दूध से सींचते है, बिना कुछ इच्छा किए अपना सब-कुछ हम पर न्यौछावर कर देते हैं और सदा ही हमारे हितैषी रहते हैं वो तो सिर्फ माता-पिता ही हैं। मेरा कोटि-कोटि धन्यवाद है परमात्मा को जिन्होंने हमें माता-पिता(अपना स्वरूप) प्रदान किए।

Wednesday, March 30, 2011

जीवन में यदि कुछ दुविधा आ जाए और कोई भी रास्ता न दिखे तो ईश्वर का सहारा लें, सभी बातों के जवाब आपको खुद-ब-खु्द मिल जाएँगे क्योंकि आपके स्वयं के अंदर भी तो ईश्वरीय शक्ति ही तो विराजमान है जो आपको स्वयं ही सही रास्ते पर ले जाएगी और आपको पथ प्रदर्शित करेगी।

Tuesday, March 29, 2011

सब तरफ जिस जगह भी आपकी नज़र जाती है सब तरफ ईश्वर ही ईश्वर तो हैं,यह तो आपके देखने का नज़रिया ही है कि आप क्या देखते हैं और कैसे देखते हैं। जो भी व्यक्ति आपके सम्पर्क में आता है उसे अपना ही भाई-बन्धु समझिए और वैसा ही प्रेम दिजिए जैसा किसी अपने को दिया जाता है तभी तो आपको सब में भगवान दॄष्टिगोचर होंगे।

Monday, March 28, 2011

जीवन में कितना ही बड़ा तूफान क्यों न आ जाए उससे निपटना और स्वयं को समझाना आपके अपने हाथ है क्योंकि आप बहुत ही शक्तिशाली हैं, यह स्मपूर्ण सृष्टि आपके आधीन है क्योंकि आप उस परम ब्रहं का अंश है(संतान) स्वयं को हर पल यह याद दिलाए और हरदम प्रयत्नशील रहें।

Friday, March 25, 2011

जीवन में सभी को सभी कुछ नहीं मिलता क्योंकि यदि कोई अभाव ही नहीं होगा तो मनुष्य ईश्वर को याद करना भूल जाएगा, परन्तु ईश्वर का नाम जपना तो जीवन के हर क्षेत्र में ही महत्वपूर्ण हैं और हमें हर कदम पर शक्ति एवं ऊरजा प्रदान करता है।

Thursday, March 24, 2011

जिस प्रभू ने हमें सभी कुछ दिया है वो हमें स्वयं दिखाई नहीं देते परन्तु उनका स्वरूप हम सृष्टि में सब ओर देख सकते हैं, जिस ओर भी प्रेम और शांति दिखे समझ लीजिए ईश्वर वहीं निवास करते हैं, जहाँ मौन में भी सकून है मेरे परमात्मा वहीं रहते हैं। हर तरफ परमात्मा को ही ढूढ़े और उन्हीं का ही विचार करें, वह तो हरेक के अतःकरण में विचरते हैं।

Wednesday, March 23, 2011

जीवन में कितने भी उतार-चढाव क्यों न आए हर क्षण परमपिता परमात्मा को याद करते ही रहें, उनकी सृमति से तो सभी कुछ सँवर जाता है और सभी दुख बिसर जाते हैं, सदा ही ईश्वर को याद करें चाहे दुख हो या सुख हमेशा प्रभू को स्मरण रखें और उनका नाम जपें।

Tuesday, March 22, 2011

परमात्मा दया का सागर हैं, वह सभी कुछ हम पर न्यौछावर कर देते हैं, सब कुछ जो हमें मिला है उसी परमपिता की कृपा का स्वरूप है। इस जीवन और ईश्वर की असीम अनुकम्पा के लिए हर क्षण उनकी ओर नतमस्तक हो और अन्य प्राणियों पर प्रेम की वर्षा करते रहें।

Monday, March 21, 2011

इस सम्पूर्ण सृष्टि में जहाँ तक भी आपकी नज़र जाती है सब ओर उस सर्वव्याप्यी ईश्वर का आस्तित्व फैला हुआ दिखाई देता है, ईश्वर ने इस तरह की सृष्टि बनाई है जिसमें सभी कुछ सुंदर एवं सम्मोहित करने वाला है, ज़रा सोचिए इस सृष्टि को रचने वाले परमात्मा में ही यह सारा सौन्दर्य समाया है तभी तो यह सुन्दरता हमें दृष्टिगोचर होती है।

Friday, March 18, 2011

जीवन भगवान की अराधना का नाम है। जीवन तो सभी जीते हैं परन्तु हर समय ईश्वर को ध्यान में रख विरले लोग ही जीवन जीते है, जीवन जीने का सही ढ़ग भी वो ही लोग जानते है जो कि यह बात समझते हैं कि ईश्वर को वो लोग प्यारे हैं जो आपना कर्म भगवान की पूजा मान कर करते हैं और कर्म करते हुए सदा भगवान को याद रखते है, इस प्रकार कर्म करने से उसमें त्रुटि होने की आंशका नहीं रह जाती।

Thursday, March 17, 2011

कर्म ही आपका धर्म है, अपना धर्म भगवान का आदेश समझ करते चलें और राह में जो भी मिले उसकी सहायता करते चलें, जीवन भगवान का प्रसाद है और आपके कर्म आपका कल और अगला जीवन निर्धारित करते हैं अतः अपना हर कार्य इस प्रकार करें कि वह वेदानुकूल हो एवं आपको शांति प्रदान करें।

Wednesday, March 16, 2011

भोग अज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है और पलायन अपने कर्तव्य से हटाता है इसीलिए न तो पलायन कीजिए और न ही भोग के मार्ग पर जाइए, अपने को ईश्वर का निमित्त मात्र जानकर केवल अपने कर्तव्य की पूर्ति करते जाइए और बाकी सब ईश्वर के हाथ छोड़ दीजिए और भगवान पर भरोसा रखिए कि जो भी होगा अच्छा ही होगा। यही जीवन जीने का सही ढ़ग है।

Tuesday, March 15, 2011

Let the goodness of God shine upon you and be good to others.
ईश्वर आपके सबसे सच्चे और विश्वसनीय मित्र हैं, यदि आप यह बात समझ ले तो कभी स्वयं को अकेला नहीं पाएँगे, आपने जब इस धरती पर जन्म लिया तो ईश्वर ने आपको बहूमूल्य भेंट के रूप में यह मानव शरीर दिया, इस विश्वास पर कि आप इसका सदुपयोग कर औरों के दुख-तकलीफ दूर करेंगे परन्तु आप केवल माया के जाल में फँस के रह गए, बाकी सब कुछ बिसार दिया, परन्तु आप अपने सबसे प्रिय मित्र और उनके प्रति अपने कर्तव्य को न बिसरा कर उन्हें पूरा करें, नहीं तो जीवन के अंत समय पछताना होगा और बीता वक्त फिर लौट के न आएगा।

Monday, March 14, 2011

ईश्वर जो शांति और प्रेम का अथाह सागर हैं उन्हें जिन्हे आप कुछ दे नहीं सकते और न वह कुछ आपसे चाहते हैं, वह केवल आपको आपका सम्बन्ध जो कि आपका परमपिता से सदैव का है आपको याद कराना चाहते है, ब्रहं-महूर्त में उठ भगवान को याद करें, उस शांत वातावरण में ईश्वर को सच्चे मन से पुकारें, उनकी शक्ति महसूस करें। आप देखेगें कि पहले आपका दिमाग शांत होगा और फिर मन और इस शांति में आप इतनी खुशी महसूस करेंगे जो सारे जहान की दौलत से भी ज्यादा कीमती है। अपने को ईश्वर को सौंप के तो देखिए आपका जीवन ही बदल जाएगा।

Friday, March 11, 2011

आज से ही संकल्प लें कि किसी चीज़ की खव्वाहिश नहीं करेंगे क्योकि यही कामना मनुष्य को मनुष्य नहीं रहने देती उससे उसका देवत्व छीन लेती है और उसे ले जाती है चोरी और झूठ के मार्ग पर और जो धन झूठ या चोरी के मार्ग से अर्जित किया जाता है उससे खरीदे गए अन्न से मन पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा यह बात आप स्वयं ही निश्चित कर सकते हैं।

Thursday, March 10, 2011

जब आप इस दुनिया में आए तो ईश्वर ने आपको जीवन दान दिया, जो भी मिला यहीं से मिला और इसे यहीं छोड़ के दुनिया से विदा लेनी होगी, केवल आपके कर्म ही तो हैं जो आपके साथ जाएँगे और आपका अगला जन्म निर्धारित करेगें तो क्यों न आप अपने कर्म सुधारें जिन्हे आपके साथ जाना है बाकी सब तो यहीं छूट जाना है तो फिर यह संग्रह किसलिए? इच्छाएँ न कभी पूरी होती हैं और न कभी होगीं तो उनके पीछे यह बहूमूल्य ईश्वर की देन को क्यों व्यर्थ गवाएँ निर्णय आपका है?

Wednesday, March 9, 2011

आप शरीर नहीं आत्मा हैं यह आपको स्वयं को बार-बार कहना होगा तभी आप यह जीवन सुचारू रूप से चला पाएँगे क्योंकि परमात्मा ने यह आत्मा को किसी मकसद से इस दुनिया में यह अतिदुर्लभ मानव शरीर देकर भेजा हैं और मकसद पूरा हो न हो निश्चित समय पर आत्मा तो शरीर छोड़ ही देगी और जीवन व्यर्थ चला जाएगा।

Tuesday, March 8, 2011

जीवन में जो आपने कर्म किए उनका दोष दूसरों पर मत डालिए, दूसरों से यदि गल्ती भी हो जाए तो उन्हें क्षमा कर दें, उन्हें क्षमा कर आप अपना ही परलोक सुधार रहें हैं क्योकि जो क्षमाशील है वह देवत्व के मार्ग पर है और क्षमा न करने वाला असुरत्व के मार्ग पे, चुनाव आपका है कि किस मार्ग पर आपको जाना है।

Monday, March 7, 2011

मनुष्य जीवन तो एक संग्राम है, हर मोड़ पर उतार-चढ़ाव है जिनसे जूझना बिन प्रभु कृपा के तो असंभव है इसीलिए जो भी बात जिसका कोई उत्तर न हो भगवान के समक्ष रखिए और सभी अच्छा-बुरा उन पर छोड़ दीजिए निश्चित ही आपकी दुविधा भी दूर होगी और समस्या का हल भी प्राप्त होगा।

Friday, March 4, 2011

कल का क्या पता इसलिए अपना आज सँवारो, जीवन का क्या भरोसा इसे हरदम निहारो, ईश्वर का नाम लेते-लेते अपना हर पल गुजारो, हर वह पल जिसमें हम याद करते हैं भगवन को वो है सफल, हर वह पल जिसमें हम प्रभु को भूल जाते वह है विफल।

Thursday, March 3, 2011

यदि मन बहुत उद्‍विध्न हो और कोई रास्ता न सूझता हो तो ईश्वर की शरण में जाइए और आप देखेगें कि भगवन हर कदम पर आपकी सहायता करेगें और आप अपने कर्तव्य से कदापि विचलित नहीं होगें और जीवन की मुश्किल भी पल भर में सुलझ जाएगी।

Wednesday, March 2, 2011

Do not while away your time thinking about past it is over now
Do not while away your time thinking about future it is uncertain
Live in your present and always think of God to make your present happy and contended and shape your future with your present.

Tuesday, March 1, 2011

मनुष्य का शरीर भगवान की बहूमूल्य देन है। इंसान का एक- एक अंग कई कड़ोरो का हैं परन्तु इस पर भी वह भगवान का धन्यवाद नहीं करता बल्कि हमेशा यही चेष्टा करता है कि उसे हर समय भगवान कुछ न कुछ देते ही रहें और इसके लिए ही वह भगवान को रिश्वत भी देता है, परन्तु मनुष्य एक बात भूल जाता है कि उस विश्वविधाता को जो सर्वगुण सम्पन्न और परिपूर्ण है उन्हे वह रिश्वत के बलबूते पर नहीं केवल अपने प्रेम और भक्ति के बलबूते पर प्राप्त कर सकता है। ईश्वर प्राप्ति ही जीवन की उत्कृष्टा है और सर्वोपरि हैं।

Monday, February 28, 2011

Never ever curse God for what you don't have in your life, instead thank him always for All that he has given you and for everything what you are Today!

Friday, February 25, 2011

जीवन में सभी को सभी कुछ प्राप्त नहीं होता यह परम सत्य हैं। हरेक के कर्म भिन्न है और उन्हीं के अनुसार मनुष्य को उसका जीवन मिला है, जितना मिला है, जो मिला है उसे भगवान का प्रसाद समझ ग्रहण कीजिए और अपना कर्म करते हुए हर पल ईश्वर को स्मरण कीजिए जिससे कि मन शांत हो और कर्म के गल्त होने का संशय मन से निकल जाए। जो कर्म किसी के भले के लिए किया जाता है उस कर्म में छिपी भावना का बहुत महत्व है, और दुरभावना से किए गए कर्म के लिए दण्ड पाने को भी मनुष्य को तैयार रहना चाहिए।

Thursday, February 24, 2011

Do not while away your time thinking about past it is over now
Do not while away your time thinking about future it is uncertain
Live in your present and always think of God to make your present happy and contended and shape your future with your present.

Wednesday, February 23, 2011

यदि कोई आपका अपना आपसे इतना दूर चला जाए कि उसके लौटने की कोई उम्मीद न हो तो उसके लिए इतना न रोएँ और शोक न करें कि उसे अपने नए जीवन से आपके पास दोबारा लौट के आना पड़े क्योंकि मौत तो एक ऐसी सच्चाई है कि जिसे कभी न कभी हरेक के जीवन में घटित होना है और जितना आप अपने प्रिय जन को बार-बार बुलाएँगे तो आत्मा (अनश्वर)अपने नए शरीर में स्थापित नहीं हो पाएगा और पुराने शरीर में भी वापिस नहीं आ पाएगा, इसीलिए अपने प्रिय जन की आत्मा की शांति के लिए उसे केवल प्रेम और शांति की तंरगे प्रवाहित करें, दुख और रुदन की नहीं ताकि आपके प्रिय जन की आत्मा अपने नए जीवन में स्थापित हो सके।

Tuesday, February 22, 2011

ईश्वर किसी से भी पक्षपात नहीं करते हरेक को उतना ही मिलता है जितने का वो अधिकारी है उससे ज़्यादा उसे मिल नहीं सकता क्योंकि उसके संचित कर्म उसे प्राप्त करने के अधिकारी नहीं बनाते और कितनी भी कोशिश कर ले मनुष्य को कभी उससे बेहतर जीवन नहीं मिल सकता जो ईश्वर ने उसके लिए निरधारित किया है।

Monday, February 21, 2011

जीवन को कितना सुदंर बनाना है यह इंसान के अपने हाथ में है किसी के भी कहने में न आकर केवल अपना कर्म करते जाएँ और बाकी सभी कुछ ईश्वर के हाथों में सौंप दें। क्योंकि मनुष्य के हाथ तो केवल वर्तमान है केवल ईश्वर ही भविष्य जानते हैं अतः सर्वस्व परमपिता को अर्पित कर दें फिर चाहे वह जो भी चाहें आपके हित में ही होगा एवं भगवान आपका योगक्षेम वहन करेगें यानि आपका भार स्वयं पर ले लेगें।

Friday, February 18, 2011

जीवन का अभिप्राय है कि ईश्वर की उपासना में ही अपना सम्पूर्ण समय व्यतीत करें। हर कार्य करते हुए केवल भगवान को ही सोचें और उनके नाम का ही जप करें, आप देखेगें कि हर कार्य सफल और आसान हो जाएगा। जो भगवान की शरण जाता है वो ही इस दुनिया के जंजाल में बिना फँसे उससे पार भी हो जाता है।

Thursday, February 17, 2011

ईश्वर किसी से भी पक्षपात नहीं करते हरेक को उतना ही मिलता है जितने का वो अधिकारी है उससे ज़्यादा उसे मिल नहीं सकता क्योंकि उसके संचित कर्म उसे प्राप्त करने के अधिकारी नहीं बनाते और कितनी भी कोशिश कर ले मनुष्य को कभी उससे बेहतर जीवन नहीं मिल सकता जो ईश्वर ने उसके लिए निरधारित किया है।

Wednesday, February 16, 2011

जीवन में कुछ भी नामुमकिन नहीं यदि मन में इच्छा प्रबल हो और ईश्वर पर अखण्ड आस्था तो सभी मुश्किलें आसान हो जाती हैं और यही तो हर जीवन का मर्म है। सभी के जीवन में कोई न कोई परेशानी या मुसीबत तो है ही परन्तु उनसे डर के जीवन जीना तो कायरता के अतिरिक्त और कुछ नहीं। जीवन है तो कठिनाइयाँ तो आती ही रहेंगी पर उन्हें सुलझाना मनुष्य और भगवान के हाथ है। अतः भगवान पर भरोसा रखकर अपनी सम्पूर्ण शक्ति से कार्य करें और परिणाम परम पिता परमात्मा को तय करने दें।

Tuesday, February 15, 2011

धर्म क्या है इसका आशय तो केवल यह है कि हर सामप्रदाय में जो कुछ भी श्रेष्ठ है, सुन्दर है और सत्य है उसका ही अनुसरण किया जाए क्योंकि हर धर्म अच्छा ही सीखाता है। हर एक व्यक्ति चाहे वो किसी भी जाति या धर्म से सम्पर्क रखता हो हरेक में केवल ईश्वर ही तो निवास करते हैं तो फिर जाति-मज़हब को लेकर यह सारे फसाद क्यों?

Monday, February 14, 2011

Live Simply,
Love Generously,
Care Deeply,
Speak Kindly &
Leave rest to God.

Friday, February 11, 2011

यदि किसी से प्रेम ही करना है तो उनसे कीजिए जिन्हें सभी ने दुत्कारा है और जो सदा जीवन में प्रेम से वंचित रहे हैं क्योंकि प्यार वो अनुभूति है जो हृदय की चोट को भुला सकने में मदद करती है और मरहम का लेप भी लगाती है इसीलिए दीन-दुखियों को अपना प्रेम-सौहार्द अवश्य दें। उनसे प्रेम करना ही ईश्वर से प्रेम करना है।

Thursday, February 10, 2011

ज्यादातर लोग संकट आते ही घबरा जाते हैं और हाय-हाय करने लगते हैं परन्तु यह वही लोग करते हैं जिनकी भगवान में आस्था नहीं होती और उनके लिए कोई भी आपत्ति बहुत ही भयावह होती है। परन्तु ईश्वर में विश्वास रखने वाले हर आपत्ति को परमपिता का अपने बच्चों को सिखाने का एक तरीका है यह जनाते है और किसी भी विपत्ति से डरे बिना उससे जूझने में लग जाते हैं।

Wednesday, February 9, 2011

Happiness keeps you Young,
Trials keep you Strong,
Sorrows keep you Human,
Failures keep you Humble,
Success keep you Growing
But only God keeps you GOING !

Tuesday, February 8, 2011

जिस प्रकार एक बीज डालने से वो पहले पौधा और फिर वृक्ष बनता है उसी प्रकार हर मनुष्य का मूल केवल और केवल परम पिता परमेश्वर हैं। जब मनुष्य अपने इस मूल से विमुख हो जाता है तभी उसका जीवन अशांत और उथल-पुथल हो जाता है उसे सदा मृत्यु का भय लगा रहता है। परन्तु अपने मूल स्रोत ईश्वर से एकाकार होने पर मनुष्य के सभी डर मिट जाते हैं और उसे हर निर्णय लेने की क्षमता आ जाती है यही सार्थकता है अपने मूल स्रोत से संबंध बनाए रखने की क्योंकि अंतिम संबंध तो उन्ही से जुड़ा रहेगा और सभी से बिछुड़ जाना है।

Monday, February 7, 2011

ईश्वर ही वे हैं जिन्हें पूर्ण पुरूष कहा जाता है, ईश्वर ही हैं जो परिपूर्ण हैं,उत्कृष्ट है। हम सभी अपूर्ण है और हमें पूर्णता केवल ईश्वर ही प्रदान कर सकते हैं और यही उत्कृष्टा प्राप्त करना ही तो बहूमूल्य मानव जीवन का लक्ष्य है जोकि केवल प्रभु की समीपता से संभव है। सच्चा संतोष एवं आन्नद कभी दुनियावी चीज़ो से प्राप्त नहीं होता। मन को सच्चे आन्नद से भर दे ऐसा सुख केवल ईश्वर के पास है और वो हमे केवल और केवल उपासना और साधना से मिल सकता है।

Friday, February 4, 2011

भौतिक सफलताएँ उतनी देर ही सुख देती हैं जब तक उनकी प्राप्ति नहीं होती जैसे ही वह प्राप्त हो जाती हैं उनकी महत्ता समाप्त हो जाती है। परन्तु आत्मिक प्रगति जिनके लिए ही हमें यह मानव शरीर मिला है चिरस्थाई रहती हैं और जीवन को श्रेष्ठ और सफल बनाती हैं और जो उपासना एवं साधना द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है।

Thursday, February 3, 2011

पेट-प्रजनन तक ही मानव जीवन को सीमित रखने वाले यह बात भूल जाते है कि मनुष्य को यह बहूमूल्य जीवन इसीलिए मिला है कि वह स्वार्थ सिध्दी के लिए नहीं परमार्थ के लिए जीएँ। परमार्थ भले ही किसी भी स्तर पर हो उससे दूसरों का भला अवश्य ही होता है और भगवान जो सबके हैं व सबका ही सदैव हित ही चाहते हैं वो जब यह देखते हैं कि आपके किए गए कार्य से यदि किसी प्राणी का भला होता है तो ईश्वर आपसे प्रसन्न होते हैं।

Wednesday, February 2, 2011

मनुष्य ज्ञान के ही कारण विकसित होता है, ज्ञान के स्वरूप को समझने के बाद ही उसे अहसास होता है कि उसकी सत्ता परमात्मा से भिन्न नहीं बल्कि वह स्वयं ही ईश्वर का अभिन्न अंग है। ज्ञान की उपल्बधि इसीलिए बहुत ही आवश्यक है, यही ज्ञान और विवेक ही तो है जो मनुष्य को पशु-पक्षियों से पृथक बनाते हैं और सद्‍ज्ञान के बलबूते पर ही मनुष्य परमात्मा तक पहुँचने का मार्ग ढ़ूढ सकता है।

Tuesday, February 1, 2011

अपनेआप को पहचानना इतना आसान नहीं हमारी चेतन पहचान जब हमें समझ में आती है तभी हमें परमात्मा मिलते हैं, परन्तु वह पहचान कामनाओं और मोह-माया के जाल में जकड़ कर अपनी वास्तविकता भूल जाती है और बार-बार अपने जीवन लक्ष्य से विचलित हो जाती है। श्रद्धा एकमात्र ही वह प्रकाश है जो आत्मा को परमात्मा से मिलाती है और ईश्वर तक जाने का मार्ग भी प्रशस्त करती है। श्रद्धा ही वह माध्यम है जो हमारे मन और बुद्धि को भगवान से जोड़ती है।

Monday, January 31, 2011

आत्मशांति कभी भी संसार के किसी भी पदार्थ या सुखों के भोग से संभव नहीं। आत्मशांति तो आत्मा की धरोहर है और वो हर आत्मा के पास है परन्तु उसे जाग्रत करना पड़ता है, आत्मा इस काम में सक्षम भी है केवल ज़रूरत है उसे ईश्वरीय प्रेम और सहारे की जोकि हमें केवल ईश्वर के समीप जाने से ही प्राप्त होगा और ईश्वर तो हर जगह हैं केवल उनसे साक्षातकार करने की इच्छा हमारे मन में होनी चाहिए।

Friday, January 28, 2011

जीवन इस ढ़ग से जिएँ कि आपको मरनोपरान्त भी सब याद रखें क्योंकि अपने लिए केवल रोजी-रोटी का जुगाड़ तो निकृष्ट पशु-पक्षी भी करते हैं तो यदि मनुष्य भी यही करता रहा तो उनमें और मनुष्य में भेद करना मुश्किल हो जाएगा इसीलिए अपने जीवन के यदि कुछ क्षण भी औरों के लिए कुछ किया जाए तो वो ही आपको मनुष्य की उपाधि दिलाने में सक्षम हैं।

Wednesday, January 26, 2011

संसार के सभी दुखों का कारण है अज्ञान। अपने अज्ञान के कारण ही मनुष्य दुखी है उसे पता ही नहीं कि भगवान ने जो उसके लिए सोचा है वो सबसे बेहतर है, वह जिस स्थिति में है वो उसके लिए सबसे बहेतर है नहीं तो वह उससे भी बदत्तर हालात में होता, इसीलिए हे बन्दे खुदा की रज़ा में ही अपनी भलाई समझ और उसके खिलाफ जाने की गल्ती मत कर।

Tuesday, January 25, 2011

जब भी ईश्वर से प्रार्थना करने बैठे तो एक ही बात बार-बार दोहराएँ कि मैं एक शांत-स्वरूप आत्मा हूँ और परमात्मा से मेरा सबसे घनिष्ठ संबंध है बाकी सभी संबंध तो दुनियावी हैं और यहीं रह जाएँगे परन्तु परमात्मा आपके साथ सदा से हैं और सदैव ही आपके पास/साथ हैं केवल उन्हें महसूस कीजिए तब आपको सबकुछ प्रभुमय लगेगा।

Monday, January 24, 2011

यदि बच्चों के सही मित्र बनना चाहते हैं तो उनसे उनकी ही भाषा में बात करें, हमेशा संवाद की स्थिति बनाए रखें एवं इस बात को भी तूल दें कि बच्चा भी समझ रखता है। अंग्रेजी मे कहावत है कि "Child is a father of man" परन्तु हम यह बात भूल जाते हैं और अपनी ही राय बच्चे पर लादना चाहते हैं जिससे वह स्वयं को बाधित महसूस करता है और जीवन में अपने फैसले करना वह कभी नहीं सीखता।

Friday, January 21, 2011

यदि इस संसार में प्रसन्न रहना चाहते हैं तो हर घटना को ईश्वरीय आदेश समझ अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए। क्योंकि जो मनुष्य केवल अनुकूलताओं में खुश रहता है और प्रतिकूलता आते ही दुखी हो जाता है वास्तव में वह कभी तरक्की नहीं कर सकता। किन्तु जो व्यक्ति विषादों में भी मुस्कुरता है और सुख मिले या दुख सदैव प्रसन्न रहता है वह अवश्य ही उन्नति के शिखर पर पहुँचता है। ऐसा होना उसी व्यक्ति के लिए संभव है जो भगवान पर अडिग विश्वास रखता हो और संसार में होने वाली हर घटना को प्रभू इच्छा ही मानें।

Thursday, January 20, 2011

जो व्यक्ति अपने और दूसरों के प्रति उच्च विचार रखता है वही प्रगति की राह पर जा सकता है, क्योंकि सफलता के लिए बहुत ज़रूरी है कि अपने पर पूर्ण आत्मविश्वास हो जो तभी संभव है जब व्यक्ति को भगवान पर विश्वास हो। अपनी स्मपूर्ण शक्ति एकत्र करके आध्यत्म भाव से जीवन जीएँ और सदा अग्रसर रहें। जो सफलता एक आध्यत्मिक व्यक्ति पाता है वह स्थाई होती है और नास्तिक की सफलता का कोई महत्व नहीं होता।

Wednesday, January 19, 2011

मानव सेवा से बड़ा और कोई धर्म नहीं। मेरे परमात्मा सभी के दिल में निवास करते हैं किसी जीव का दिल परमात्मा के बिना निर्मित नहीं हो सकता इसीलिए हरेक में भगवान ही बसते हैं यदिे ऐसा आपका विश्वास होगा तो आप सबसे प्रेम और सौहार्द का व्यवहार करेंगे। जो व्यक्ति दूसरे को व्यक्ति न समझ कर केवल कमाई और शोषण का साधन समझते हैं वह केवल आस्तिक होने का पाखंड करते हैं, सच में उनसे बड़ा नास्तिक कोई नहीं।

Tuesday, January 18, 2011

जिसने भी मनुष्य रूप में जन्म लिया है ईश्वर ने उन्हें आत्मा के समीप रखा है,परन्तु उनमें से भी कुछ ही हैं जो आत्मा में प्रवेश कर पाते हैं। मनुष्य अपनी आत्मा को जान कर ही परमात्मा के समीप पहुँच सकता है क्योंकि हमारी आत्मा ही है जो परमात्मा का अंश है, शरीर तो नश्वर है और समाप्त हो ही जाना है परन्तु आत्मा भी परमात्मा के समान अनश्वर है और परमतत्व तक पहुँचने का ज़रिया भी।

Friday, January 14, 2011

जो लोग गल्त ढ़ग से पैसा कमाते हैं उनकी आत्मा उन्हें सदा ही कटोचती रहती है और वह कभी सुख-शांति के अधिकारी नहीं होते। गल्त काम से कमाया हुआ पैसा मनुष्य के मन, बुद्धि और आत्मा को आहत करता है और मनुष्य कायर बन जाता है। आत्मविश्वास रख के उचित आदर्शों के साथ अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए और समय आने पर सफलता अपनेआप उपलब्ध हो जाती है।

Thursday, January 13, 2011

परमात्मा का दुर्बल रूप है मनुष्य। हम सभी परमतत्व का ही अंश है और उसी में लीन हो जाना है,मनुष्य संसार में आने से पूर्व परमात्मा से विनती करता है कि मनुष्य रूप में जन्म लेने के बाद वह सिर्फ और सिर्फ परमात्मा को ही स्मरण करेगा परन्तु जन्म लेते ही वह यह बात भूल जाता है और दुनिया की माया में फँस कर रह जाता है, पैसे की होड़ उसे कहीं सुख-चैन नहीं लेने देती और न ही उसकी इच्छाओं का कोई अन्त रहता है। इस सारी दौड़-धूप में वह सबसे ज़रूरी कर्म यानि परमात्मा को ही भूल जाता है और अपना मानव जीवन व्यर्थ गवाँ देता है।

Wednesday, January 12, 2011

जीवन में व्यक्ति कई तरह के अनुभव पाता है कुछ अच्छे और कुछ बुरे, बेहतर यादें और दुखदायी यादें परन्तु यदि हम केवल बेहतर अनुभवों को याद रखें तो यह हमारे हित में होगा क्योंकि दुखदायी क्षण आज भी हमे दुख ही देगें और हमारे जीवन को दुखदायी बना देगें। जीवन अमूल्य देन है जो हमे भगवान ने इसलिए प्रदान किया है ताकि हम ईश्वर की ओर अपने यह कदम बढ़ा सकें और उनको पा सकें।

Tuesday, January 11, 2011

सभी धार्मिक ग्रंथ यही कहते हैं कि माँसाहार न करें और यही जीवन जीने की कला भी है कि ईश्वर ने जब इतना वनस्पति बनाया है तो बेचारे मूक जानवरों की हत्या क्यों की जाए और क्यों उनकी बददुआ ली जाए। भय के साए में काटा और पका भोजन क्या हमें कुछ भी पोषण प्रदान करेगा? इसका निर्णय आप स्वयं ही ले सकते हैं। ईश्वर ने हमारे शरीर की रचना ही इस प्रकार की है जो कि केवल शाकाहारी आहार के लिए उपयुक्त है और यदि हम फिर भी भगवान के बनाए इस मंदिर में कूड़ा करकट डालना चाहते हैं तो आगे सज़ा भुगतने के लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए।

Monday, January 10, 2011

मनुष्य को इस बात से अवगत रहना चाहिए कि किसी के भी सामने अपना दुखड़ा न रोए क्योंकि किसी के भी आगे रोने से दुनिया वाले को मज़ाक ही बनाएगें यदि दुख इतना तीव्र हो जाए और रोना ही हो तो ईश्वर के आगे ही रोएँ क्योंकि इस प्रकार आप ईश्वर के प्रति आत्मसमर्पित भी हो जाएँगे और उसी के आगे रोएँगे जो सही मायने में आपके दुख से पूर्ण परिचित हैं और आपके सबसे बड़े हितैषी भी ।

Friday, January 7, 2011

उनसे प्रेम करें जिन्हें दुनिया ने सदा दुत्कारा है, उनसे जिन्हें सदा ही इस जग से दुख के अलावा कुछ नहीं मिला क्योंकि जिनके पास सब कुछ है उनसे तो सभी प्रेम का दिखावा करते हैं, परन्तु जो भगवान का सच्चा भक्त है वो ईश्वर के बनाए गरीब-अनाथों से भी प्रेम करता है। आज आपके पास सभी कुछ है यदि कल न भी रहे तो भी ईश्वर को सदा स्मरण रखिए क्योंकि जिनके साथ ईश्वर है वो ही सबसे भाग्यशाली हैं।

Thursday, January 6, 2011

इस दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं कुछ सज्जन और कुछ दुर्जन। सज्जनो के साथ उदारता और समझदारी की नीति ही अपनाई जाती है परन्तु दुर्जनो को दंड भय के अलावा समझाने का कोई चारा नहीं, उनके साथ उदारता से नहीं बल्कि असहयोग, और विरोध का मार्ग अपनाना पड़ता है। जिस प्रकार पाप और पुण्य में अंतर होता है उसी प्रकार मनुष्य, मनुष्य में भी भिन्नता होती है, इसलिए स्थिति और स्तर के अनुरूप ही व्यवहार करना उचित रहता है।

Wednesday, January 5, 2011

स्वस्थ जीवन के लिए बहुत आवश्यक है कि मन से शत्रुता, ईर्ष्या,अशांति, द्वेष, घृणा,आशंका के भाव दूर भगा दिए जाएँ और ईश्वर पर अंनत विश्वास रख हिम्मत और साहस बटोरना चाहिए। सदैव हँसते- मुस्कुराते रहें, स्वयं भी खुश रहें और दूसरों को भी प्रसन्न रखें, सदा सात्विक विचार और आचरण रखें यही स्वस्थ जीवन की कुंजी है और सफल जीवन का राज़।

Tuesday, January 4, 2011

सच्चा प्रयत्न और उसकी ओर बढ़ना ही ईश्वर की सच्ची अराधना है, भगवान हर जगह मौजूद हैं, हर उस प्रयत्न में जिसमें अच्छाई का भाव है उसमें ईश्वर ही तो विराजमान हैं। चाहे किसी बीमार की सेवा हो या पतित के उद्धार की भावना दोनो ही सत्कर्म से प्रेरित हैं।

Monday, January 3, 2011

मनुष्य के लिए सबसे बहूमूल्य वस्तु है जीवन,जो ईश्वर की सबसे बड़ी सौगात है और जिसकी कीमत हीरे से भी ज्यादा हैं क्योंकि हीरा जिस प्रकार कोयले से ही बनता है पर वह कोयले का सुगढ़ रूप है उसी प्रकार जीवन अनगढ़ों के लिए सोने और खाने से ज़्यादा और कोई महत्व नहीं रखता। इसी दुनिया में वह सुगढ़ भी हैं जिनके लिए इन पंचतत्वों से निर्मित यह जीवन इतना महत्वपूर्ण है कि उनके जीने के ढंग से यह झलकता है कि "जीना इसी का नाम है" और वह स्वयं देवत्व का ही उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

Saturday, January 1, 2011

Happy New Year wishes with Peace, Happiness,Sucess & Good health. May God be always with you, me and everyone !