Thursday, January 20, 2011

जो व्यक्ति अपने और दूसरों के प्रति उच्च विचार रखता है वही प्रगति की राह पर जा सकता है, क्योंकि सफलता के लिए बहुत ज़रूरी है कि अपने पर पूर्ण आत्मविश्वास हो जो तभी संभव है जब व्यक्ति को भगवान पर विश्वास हो। अपनी स्मपूर्ण शक्ति एकत्र करके आध्यत्म भाव से जीवन जीएँ और सदा अग्रसर रहें। जो सफलता एक आध्यत्मिक व्यक्ति पाता है वह स्थाई होती है और नास्तिक की सफलता का कोई महत्व नहीं होता।

No comments:

Post a Comment