Monday, April 26, 2010

ज्ञान वह धन हैं जो कोई भी आपसे छीन नहीं सकता। ज्ञान रूपी सीपी में प्रवेश पाकर मनुष्य जीवन मोती बन जाता हैं। जब चारो ओर केवल अंधकार ही अंधकार हो एवं कोई रास्ता न सूझे, तब महापुरूषो द्वारा लिखे गए ग्रंथो का आसरा लें। उत्तम ज्ञान कभी नष्ट नहीं होता, ज्ञानदेवता का वरदान पाकर मनुष्य निहाल हो जाता हैं।

1 comment: